Search

शुभम संदेश और लगातार.इन की खबर का असर : ग्रामीणों को मिला राशन

Garhwa : गढ़वा जिले के रंका प्रखंड के चुतरू पंचायत में डीलर के द्वारा 3 महीने से राशन नहीं से संबंधित खबर को लगातार.इन और शुभम संदेश ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर को सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गंभीरता से लिया. उन्होंने गढ़वा जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया. गुरुवार को रंका के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शंभू राम डीलर के पास पहुंचे और लाभुकों के बीच राशन का वितरण कराया. मौके पर झामुमो युवा प्रखंड कमेटी की टीम भी मौजूद रही. अध्यक्ष दीपक सोनी ने बताया कि लगातार.इन और शुभम संदेश की खबर बिल्कुल सत्य पाई गई. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आदेश पर लाभुकों के बीच राशन का वितरण कराया गया. शेष बचे लाभुक को डीलर ने दो दिन के अंदर वितरण करने का वादा किया है. झामुमो प्रखंड टीम में रंका के युवा प्रखंड उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी, संतोष राम, दीपक प्रजापति, चुतरू पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर रहबर चिरागुद्दीन अंसारी सहित काफी संख्या में झामुमो नेता मौके पर मौजूद थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-25-at-10.04.54.jpg"

alt="" width="970" height="679" /> https://lagatar.in/garhwa-ration-not-received-for-3-months-the-victims-said-there-is-no-one-to-listen/

(पलामू">https://lagatar.in/category/jharkhand/palamu-division/">(पलामू

की खबरों के लिए यहां क्लिक करें)
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-storm-and-rain-caused-devastation-police-line-barracks-collapsed-power-failure/">हजारीबाग

: आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, ध्वस्त हुई पुलिस लाइन की बैरक, पूरे शहर की बिजली गुल
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp